Education

बड़ी खबर:हटाये गए बीएसए आशीष कुमार सिंह, शासन ने शिक्षा निदेशक कार्यालय से किया अटैच


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-   महराजगंज के चर्चित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह पर शासन की गाज आखिरकार गिर ही गई। बीएसए पद से हटाकर उनको शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस खबर से अधिकांश शिक्षकों में खुशी का माहौल है। एक दूसरे को फोन कर खबर को पुष्ट करने के बाद अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं।
बीएसए पद पर पहली तैनाती के बाद आशीष कुमार सिंह उस समय सुर्खियों में आ गए जब निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के निलंबन व उत्पीड़न की कार्रवाई उन्होंने शुरू की। उसी दौरान उनके ऊपर कई आरोप लगे। उनकी कार्रवाई कई बार सवालों में घेरे में आई थी। चुनाव के पहले से ही उनके तबादले की  उम्मीद जताई जा रही थी। आखिरकार वह पल आ ही गया।
महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह को कार्यालय शिक्षा निदेशक( बेसिक) उ.प्र लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में संयुक्त सचिव का आदेश पत्र भी जारी हो गया है। शासन ने उ प्र शैक्षिक सेवा समूह 'ख'के अधिकारी जनपद मे तैनात बीएसए आशिष कुमार को उनके पद से हटाते हुए शिक्षा निदेशक (बेसिक)कार्यालय उप्र लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है। संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार भारती ने पत्र जारी करते हुए बीएसए को हटाए जाने के लिए राज्यपाल की स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त